Stationery Item Name in Hindi and English (लेखन सामग्री के नाम हिंदी और अंग्रेजी में)

Stationery Item Name in Hindi and English 1)Book -बुक- किताब , 2)Pen- पेन – कलम , 3)Pencil -पेंसिल -पेंसिल , 4)Gum- गम- गोंद , 5)Pin- पिन -आलपिन , 6)Paper- पेपर- कागज़ , 7) Seal- सील- मोहर…….

Stationery Item Name in Hindi and English (लेखन सामग्री के नाम हिंदी और अंग्रेजी में )

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग से उम्मीद करता हूं आप लोग बिल्कुल ठीक होंगे आपका हमारे इस लेख में हार्दिक स्वागत है, आज के इस लेख के मदद से हम आपको बताएंगे कि हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले लेखन सामग्री (Stationary Item) के नाम क्या है—

Stationery Item Name in Hindi and English
Stationery Item Name in Hindi and English

50+ Stationery Item Name (50+लेखन सामग्री के नाम)

S.N.

Stationary Items Name in English

Pronunction

Stationary Items Name in Hindi

1

Book 

बुक 

किताब

2

Register

रजिस्टर 

रजिस्टर

3

Paper

पेपर 

कागज़

4

Paper-Weight

पेपर-वेट 

कागज-दाब

5

Pen 

पेन 

कलम

6

Pencil 

पेंसिल 

पेंसिल

7

Gum 

गम

गोंद

8

Tape

टेप 

फीता

9

File 

फ़ाइल 

फ़ाइल (कागज संभाल)

10

Inkpot 

इंकपोट 

दवात

11

Ink

इंक 

स्याही

12

Blue ink

ब्लू इंक 

नीली स्याही

13

Weekly paper 

वीकली पेपर

साप्ताहिक पत्र

14

Daily paper 

डेली पेपर 

दैनिक पत्र

15

Monthly magazine

मंथली मैगज़ीन

मासिक पत्रिका

16

News paper 

न्यूज़ पेपर 

समाचार पत्र(अखबार)

17

Paper cutter 

पेपर कटर 

कागज कर्तन यंत्र

18

Call bell

कॉल बेल 

पुकारने की घण्टी

19

Seal 

सील 

मोहर

20

.Rubber stamp 

रबर स्टाम्प

रबर की मोहर

21

Sealing wax 

सीलिंग वैक्स 

लाख मोहर लगाने की

22

Revenue stamp 

रेवेन्यू स्टाम्प

रसीदी टिकट

23

Stool 

स्टूल 

तिपाई

24

Chair 

चेयर

कुर्सी

25

Table 

टेबल 

मेज

26

Bench 

बेंच 

बड़ा मेज

27

Post card 

पोस्ट कार्ड 

पोस्ट कार्ड

28

Invitation card 

इनविटेशन कार्ड 

निमन्त्रण पत्र

29

Visiting card 

विजिटिंग कार्ड 

परिचय कार्ड

30

Counterfoil

काउंटर फॉयल 

प्रतिपर्ण

31

Receipt book

रिसिप्ट बुक 

रसीद बही

32

Postage stamp

पोस्टेज स्टाम्प

डाक टिकट

33

Card 

कार्ड 

पत्र

34

Dictionary 

डिक्शनरी

शब्द कोष

35

Divider

डिवाइडर

परकार

36

Tag 

टैग 

लेबल

37

Glue

ग्लू 

सरेस

38

Ruler 

रूलर 

मापक

39

Cork 

कॉर्क 

काग

40

Clip 

क्लिप 

चिमटी

41

Punch 

पंच

छेदनी

42

Punching machine 

पंचिंग मशीन 

छिद्रण यंत्र

43

Ledger

लेजर

खाता बही

44

Map 

मैप

नक्शा

45

Envelope

एनवलप 

लिफाफा

46

Quill pen 

क्विल पेन 

पंख की कलम

47

Writing pad 

राइटिंग पैड 

लेखन पत्र

48

Nib 

निब 

कलम की नोक

49

Pin

पिन 

आलपिन

50

Blotting paper

ब्लॉटिंग पेपर 

सोख्ता कागज

51

Carbon paper

कार्बन पेपर 

कार्बन कागज

52

Tracing paper

ट्रेसिंग पेपर 

पारदर्शक कागज

53

Scale 

स्केल 

स्केल(मापक)

Stationery Item Name
Stationery Item Name

लेखन सामग्री के उपयोग Uses of Stationery Items

1 स्केल (Scale) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग लाइन खीचने व मापन के लिए किया जाता है ।

2 किताब (Book) – यह एक Stationery Items होता जिसका उपयोग किसी भी विषय पर विस्तृत अध्ययन करने के लिए किया जाता है । ।

3 पेन (Pen) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग के द्वारा हम लेखन का कार्य कर सकते है व पेन बहुत से कलर में उपलब्ध होते है व लेखन की सुन्दरता बढ़ाने के लिए हम जेल पेन का भी उपयोग करते है | जैसे – लाल, नीला, काला आदि ।

4 पेन्सिल ( Pencil)– यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग चित्र कला बनाने में तथा ड्राइंग बनाने में किया जाता है पेन्सिल से लिखा हुवा लेखन की सबसे बड़ी विशेषता यह है की लिखे हुए लेखन में गलती होने पर हम उसे मिटा सकते है ।

5 रबर (Rubber) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग पेन्सिल से लिखा हुवा लेखन में त्रुटी होने पर मिटाने के लिए किया जाता है ।

6 पेन्सिल शापनर (Pencil Sharpener) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग पेन्सिल की नौक निकालने के लिए किया जाता है ।

7 हाई लाइटर (Highlighter) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग किसी भी लेखन को विशेष रूप से दिखाने के लिए किया जाता है ।

8 कागज दाब (Paper Weight) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग कागज पर दबाव बनाकर रखने के लिए किया है जिससे कागज हवा से उड़ता नही है ।

9 गोंद (Gum)– यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग कागज को चिपकाने या कोई चित्र की पेंटिंग को चिपकाने के लिए किया जाता है ।

10 चांदा ( Protractor) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग किसी भी कोण को निकलने के लिए किया जाता है ।

11 केंची (Scissors)– यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग कागज की कटिंग के लिए किया जाता है ।

12 स्केल (Scale)– यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग लाइन खीचने व मापन के लिए किया जाता है ।

13 कार्बन कागज (Carban Copy) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग किसी भी लेखन की कोपी करने के लिए किया जाता है ।

14 आलपिन (Pin) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग कागज को नोटिस बोर्ड पर लगाने के लिए किया जाता है ।

15 छिद्रण यंत्र (Punching Machine) – यह एक Stationery Items होता है जिसका उपयोग कागज में छेद करने के लिए किया जाता है ।

16 लिफाफा (Envelope) – लिफाफा का उपयोग किसी भी महत्वपूर्ण कागज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुचाने के लिए किया जाता है ।

17 रंगीन पेन्सिल (Colour Pencil)– रंगीन पेन्सिल का उपयोग चित्र में अलग-अलग कलर करने के लिए किया जाता है।

18 खाता बही (Ledger) – खाता बही का उपयोग किसी भी तरह की लेन-देन का हिसाब रखने के लिए किया जाता है ।

19 पुकारने की घंटी (Call Bell) – पुकारने की घंटी का उपयोग किसी भी कार्यालय में किसी को बुलाने तथा स्कुल आदि में बच्चो को स्कुल खुलने की सुचना देने के लिए किया जाता है ।

20 फाइल होल्डर File Holder) – फाइल होल्डर का उपयोग फाइलो को एक साथ एकत्रित करने के लिए किया जाता है ।

21 नक्शा (Map) – नक्शे का उपयोग किसी भी स्थान की निश्चित स्थिति को जानने के लिए किया जाता है ।

21 व्हाइटनर (Whitener)– व्हाइटनर का उपयोग कलम से लिखी गयी किसी त्रुटी को सही करने के लिए किया जाता है ।


इन्हें भी पढ़े आपको जरुर पसन्द आयेगा –

Fruits Name in English and Hindi ( फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में )

Counting Number in Hindi and English with Roman ( गिनती के नम्बर हिंदी अंग्रेजी और रोमन में )

Stationery Item Name in Hindi and English (लेखन सामग्री के नाम हिंदी और अंग्रेजी में)

Wild Animals Name in Hindi and English ( जंगली जंतुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में )

Carnivorous Animals Name in Hindi and English ( मांसाहारी जंतुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में )

Omnivores Animals name in Hindi and English (सर्वाहारी जन्तुओं के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में)

Herbivorous Animals Name in Hindi and English ( शाकाहारी जन्तुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में )

Domestic Pets Animals Name in Hindi and English ( पालतू जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में )

Types of Fish Name in Hindi and English ( मछलियों के प्रकार के नाम हिंदी और अंग्रजी में )

बुखार ठीक करने के घरेलू नुकसा और देशी दवा

सर्दी-जुकाम ठीक करने की घरेलू नुकसा और आयुर्वेदिक दवा

FAQ, s

1)- Stationery Item को हिंदी में क्या कहते हैं ?

लेखन सामग्री

2)- Stationery Item (लेखन सामग्री) किसे कहते हैं ?

ऐसे सामग्री जिसका उपयोग पढ़ने- लिखने में किया जाता है , Stationery Item लेखन सामग्री कहलाता है

3)- कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कब और किस देश में हुआ था ?

कागज का आविष्कारक सर्वप्रथम चीन को माना जाता है क्योंकि सबसे पहले कागज का इस्तेमाल लगभग 202 ईपू. चीन में ही किया गया था।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.